मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कुंडली थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

11:07 AM Sep 10, 2024 IST

सोनीपत, 9 सितंबर (हप्र)
एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) रोहतक की टीम ने कुंडली थाना के मुंशी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मुंशी प्लॉट के विवाद में समझौता करवाने के बाद रजिस्टरी देने की एवज में रुपये मांग रहा था। अंकुर ने विजिलेंस को बताया कि 3 साल पहले कुंडली थाने में सबौली गांव में धोखे से जमीन बेचे जाने की शिकायत दी गई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि डीलर रामरूप ने अकबरपुर बारोटा की महिला के नाम से रजिस्ट्री ट्रांसफर करवा कर दी, जबकि जमीन किसी अन्य की बताई गई थी। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था। बाद में हवलदार विकास ने समझौता करवा दिया था। समझौते के मुताबिक जमीन के रुपये पीड़ित को महिला द्वारा दिए जाने थे। साथ ही बाजार भाव के हिसाब से अन्य रुपये डीलर की तरफ से दिए जाने थे। आरोप है कि रुपये नहीं देने तक जमीन की रजिस्ट्री को विकास ने रखने की बात कही थी। विकास ने महिला के परिवार के अंकुर से रजिस्ट्री देने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। बताया जा रहा है कि विकास 45 हजार रुपये ले चुका था। अब 5 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। जिस पर विजिलेंस को शिकायत दी गई। विजिलेंस रोहतक की टीम ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement