For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा 25 को पहुंचेगी नारनौल, रैली का होगा आयोजन

08:43 AM Aug 05, 2024 IST
कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा 25 को पहुंचेगी नारनौल  रैली का होगा आयोजन
नारनौल में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 4 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह व जिला महिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान डॉक्टर राज सुनेश यादव ने बताया कि सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में चल रही संदेश यात्रा का आगामी 25 अगस्त को जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश होगा। इस अवसर पर नारनौल में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। वे आज यादव धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के राज में न कोई निवेश, न कोई परिवेश, प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है। ईपीएफओ की रिपोर्ट बेरोजगारी से त्रस्त युवा और बढ़ती बेरोजगारी की कलई खोल रही है। पहले नौकरी पाने वालों की संख्या पांच लाख घटी है। देश में एक साल में निजी क्षेत्र में सात लाख जॉब कम हुई है। युवाओं को गुमराह करने वाली इस सरकार को युवा शक्ति सबक सिखाकर रहेगी।
इस अवसर पर डॉ राज यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा दस सालों से किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से जनता परेशान हो गई है और अब भाजपा को सत्ता से बाहर कर बदलाव के मूड में आ गई है। प्रदेश में हम सभी को मिलकर संघर्ष करना है। भाजपा का तख्तापलट करने के लिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ का साथ देना होगा। इस दौरान 25 अगस्त की रैली और संदेश यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर आज डॉ राज यादव ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी। इस अवसर पर इंद्रा देवी, माया, रीना, सुशीला सैनी, चित्रा, अनुराधा, संदीप उर्फ टिल्लू, सतीश, सुरेश फौजी, रमेश लंबरदार, जयप्रकाश, प्रकाश सेका,भोलाराम सरपंच, फूल सिंह लंबरदार,रामसिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement