केयू एडमिन प्लेयर्स ने स्टार इलेवन को 40 रन से हराया
कुरुक्षेत्र, 9 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में केयू गैर-शिक्षक कर्मचारी के अनौपचारिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केयू एडमिन प्लेयर्स टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए, जिसमें रविन्द्र सैनी ने 37, अजय यादव ने 58 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केयू स्टार इलेवन की टीम 19वें ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में शमशेर चौहान ने 42 रन बनाए। एडमिन प्लेयर्स की ओर से सुमित मैहला ने 4 व सुमित कुमार ने 2 विकेट झटके। विकेटकीपर रविन्द्र सैनी ने मैच में 3 कैच लपके, 1 स्टम्प ऑउट भी किया तथा उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं, दोपहर बाद केयू स्पार्टन इलेवन व स्पाइडर इलेवन के बीच मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पाइडर इलेवन ने विपक्षी टीम को 149 रन का लक्ष्य दिया। मैच में विजय जांगड़ा ने 36, कप्तान रशपाल सिंह ने 44 तथा राहुल धीमान ने 39 रन की पारी खेली। केयू स्पार्टन की ओर ओपनर बल्लेबाज अंशुल शर्मा ने तेज पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 12 चैके व 1 छक्का शामिल रहा। शिव शर्मा ने पारी को संभालते हुए 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। तेज पारी के लिए अंशुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका रवि चैहान व दीपक थापा ने निभाई। लीग मैच के बाद 12 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 मैच अकाउंट्स ब्रांच टीम व स्पार्टन टीम के बीच प्रातः 10 बजे खेला जाएगा।