For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कृष्णपाल गुर्जर की जीत से फरीदाबाद के विकास को मिलेगी गति : गोल्डी अरोड़ा

09:09 AM Jun 06, 2024 IST
कृष्णपाल गुर्जर की जीत से फरीदाबाद के विकास को मिलेगी गति   गोल्डी अरोड़ा
Advertisement

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार एक लाख 72 हजार 914 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने आज नवनिर्वाचित सांसद कृष्णपाल गुर्जर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुर्जर ने यह जीत हासिल करके एक नया कीर्तिमान रचने का काम किया है क्योंकि पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा के बाद कृष्णपाल गुर्जर ही ऐसे सांसद बने है, जिन्होंने लगातार तीसरी बार फरीदाबाद से जीत हासिल की है। यहां जारी प्रेस बयान में गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि गुर्जर की इस जीत के साथ ही फरीदाबाद के विकास को और गति मिलेगी और यह जिला फिर से देश के मानचित्र पर चमकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगाई और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बाद संसद में भेजकर मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनावों ने जिस प्रकार से भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने दिन-रात मेहनत करके पार्टी के लिए कार्य किया, उसका परिणाम सामने है और कृष्णपाल गुर्जर ही इतने बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने आशा जताई कि पिछली दो बार की तरह इस बार भी कृष्णपाल गुर्जर को मोदी कैबिनेट में स्थान मिलेगी और फरीदाबाद का गौरव बढ़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×