फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर चला कृष्णपाल गुर्जर का जादू
फरीदाबाद, 8 अक्तूबर (हप्र)
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटों में से सात पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का राजनीतिक कद और बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव में उनकी जीत को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा था, लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की बदौलत तीसरी बार सांसद बने और केंद्र में फिर से मंत्री बनाया गया। विधानसभा चुनाव में भी गुर्जर ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को किए गए वादों को पूरा किया। उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की नौ सीटों में से सात सीटें जीतकर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वर्ष 2014 में फरीदाबाद और गुड़गांव की सीटों के चलते ही हरियाणा में दूसरी बार सरकार बनी थी, और एक बार फिर इन दोनों जिलों में अधिक संख्या में जीते उम्मीदवारों के चलते तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। पिछले एक माह में, श्री गुर्जर ने सभी नौ विधानसभा के प्रत्याशियों को जीताने के लिए कूटनीतिक तरीके से काम किया, केंद्र और प्रदेश की विकास नीतियों को जनसभाओं के माध्यम से प्रचारित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाई। बड़खल, एनआईटी, होडल और हथीन में भाजपा हाईकमान ने उनकी सिफारिश पर टिकट वितरण किया, जिसमें वह चार सीटों में से तीन पर प्रत्याशियों को जीताने में सफल रहे।