बाबा खेतानाथ के नाम पर हो कोरियावास मेडिकल कॉलेज
गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा खेतानाथ के नाम पर रखने की मांग को लेकर विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिया। जिला महेंद्रगढ़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह मांग पत्र बुधवार सायं गुरुग्राम के विश्राम गृह में सौंपा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संत-महापुरुषों का सम्मान व उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है। संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत राजकीय स्तर महापुरुषों की जयंती व उनसे जुड़े दिवसों को मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफ्टी सलाहकार अनिल कुमार राव, डीसी निशांत कुमार यादव के साथ महेंद्रगढ़ जिला के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सिहमा के ग्रामीण मिले सीएम से
नारनौल (हप्र) : खंड सिहमा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर मेडिकल कॉलेज कोरियावास व सिहमा के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण बाबा खेतानाथ नाम से करने के लिए ज्ञापन सौंपा। साथ ही सिहमा को सब तहसील का दर्जा देने पर आभार जताया। मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में सिहमा को सब तहसील की मंजूरी देने पर गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गुरुग्राम में जाकर धन्यवाद किया। इस मौके पर पवन खेरवाल सुरजन वास, पूर्व सरपंच अमर सिंह पूर्व सरपंच नरेश कुमार, सुनील बोस, पूर्व पंच देवदत्त, राजू नंबरदार, अनिरुद्ध यादव, प्रकाश, करण सिंह, दारा सिंह खासपुर, कैप्टन कंवर सिंह, रामअवतार, मास्टर भाल सिंह खासपुर, रिंक राज खासपुर, कैप्टन कृष्ण कुमार खामपुरा तथा अन्य गांव के लोग मौजूद थे।