‘कोबी’ ने कर्मचारियों के अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए शुरू किया संपूर्ण शिक्षा एवं विकास केंद्र
बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर (निस)
कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने उद्यमी सदस्यों की मदद से उद्योगों के कर्मचारियों के अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए संपूर्ण शिक्षा एवं विकास केन्द्र शुरू किया है। कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि झज्झर जिले के उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित मंथन-संपूर्ण विकास केन्द्र शुरू किया गया हैं। इस परिकल्प के अंतर्गत कर्मचारियों के बच्चों को संपूर्ण शिक्षा देने के साथ उनके मौलिक एवं नैतिक विकास पर भी कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित यह मंथन परिकल्प देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों को शिक्षित कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह पूर्ण रूप से नि:शुल्क सेवा है।
अलग-अलग क्षेत्रों के कोबी प्रतिनिधि प्रवीण गर्ग, विपिन बजाज, प्रदीप कौल, सुरेन्द्र विशिष्ट, अशोक कुमार मित्तल, अमरीक सिंह लाल, अमृत गोयल, दीपक शर्मा, गणेश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, जगदीश चंद बंसल, नवल गर्ग, पुरशोत्तम गोयल, आर.बी. यादव, राजेश गर्ग, राजेश गुप्ता, रवि चमरिया, सुनील गर्ग, तिलक राज गर्ग, विजेंदर गुलाटी एवं योगेश कुमार ने आश्वासन दिया कि वो अपने जिले के सभी कर्मचारियों के बच्चों के लिए इस परिकल्प में ज्यादा से ज्यादा सहयोग देंगे।