भारत को जानो प्रतियोगिता : सीनियर वर्ग में इंडस, जूनियर में आधारशिला प्रथम
जींद, 28 अक्तूबर (हप्र)
भारत विकास परिषद भूतेश्वर शाखा जींद ने जाइट कॉन्वेंट स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके सीनियर वर्ग में इंडस पब्लिक स्कूल और जूनियर वर्ग में आधारशिला पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम रही।
शाखा अध्यक्ष नरेश रोहिला ने सोमवार को बताया कि प्रतियोगिता में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिढ्ढा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार सुशील गुप्ता ने की।
प्रतियोगिता में जींद शहर के 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता दोनों टीम 10 नवंबर को सफीदों में होने वाली प्रांत स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में जूनियर में दूसरे स्थान पर आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सीनियर वर्ग में इंडस पब्लिक स्कूल मिर्चपुर रहा। तृतीय स्थान पर जूनियर वर्ग में जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल जींद और सीनियर वर्ग में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका रहे। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नरेश रोहिला, शाखा सचिव मनधीर कौशिक, शाखा कोषाध्यक्ष संदीप बंसल, सुशील गुप्ता, एडवोकेट अंकुश शर्मा, बालकिशन बंसल, डॉ. रजनीश बहल, प्रो. ओपी गुप्ता, सतीश गुप्ता, रजनीश गर्ग, जी परमजीत शेट्टी आदि मौजूद रहे।