For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रसोई गैस लीक, परिवार के 3 लोग झुलसे

07:28 AM Jun 07, 2024 IST
रसोई गैस लीक  परिवार के 3 लोग झुलसे
Advertisement

जींद, 6 जून (हप्र)
जींद के कुम्हारन मोहल्ले के एक मकान में बृहस्पतिवार को गैस रिसाव होने से आग लग गई। इसमें दंपति समेत परिवार के तीन लोग झुलस गए। आग भड़कने के कारण घर में रखे फ्रिज का कम्प्रेशर भी फट गया। आग में झुलसे लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जींद के कुम्हारन मोहल्ला में रहने वाली बबली रसोई गैस में चाय बना रही थी। इस दौरान रसोई में गैस लीक हो गई। बबली को गैस रिसाव का पता नहीं चला। जैसे ही बबली ने माचिस की तीली जलाई, तो गैस रिसाव से धमाका हो गया और आग लग गई। शोर मचाने पर उसका बेटा अमित तथा पुत्रवधू आरती मौके पर पहुंचे और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे। उसी दौरान रसोई में रखे फ्रिज का कंप्रेशर भी फट गया और इसने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×