रसोई का ख्याल
सरकार ने पाम सोयाबीन एवं सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मार्च 22 तक बेसिक कस्टम ड्यूटी घटा दी है। अगर इस निर्णय से आम जनता का भला होता है तो गरीब मध्यम वर्ग के लिए बड़ा एवं महत्वपूर्ण कदम होगा। एक लंबे समय से गरीब मध्यम वर्ग की रसोई से तेल, घी काफी दूर जा चुके हैं। विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों का ही समर्थन करती है। यह बात भी सत्य नजर आ रही थी, मगर अब सरकार इस मोहजाल से बाहर आकर गरीबों की रसोई पर नजर डाल रही है।
मनमोहन राजावत, शाजापुर, म.प्र.
शिक्षक की भूमिका
विश्व छात्र दिवस हर साल 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। एक छात्र के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान उसके शिक्षक का होता है। एक शिक्षक ही छात्र के भविष्य को संवारता है ताकि उसका आने वाला कल प्रकाशमय हो। इसलिए प्रत्येक छात्र के जीवन में शिक्षक की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
रुपिंदर कौर, फतेहगढ़ साहिब