मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान छात्र संगठन ने की रजिस्ट्रार से मुलाकात

10:03 AM Oct 17, 2024 IST
जींद सीआरएसयू में बुधवार को रजिस्ट्रार से मुलाकात करते किसान छात्र एकता संगठन के प्रतिनिधि। -हप्र

जींद (जुलाना) (हप्र) :

Advertisement

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू)जींद में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन व्यवस्था की कमी के कारण बार-बार स्थगित हो रहा है जिसका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। इस मसले को लेकर बुधवार को किसान छात्र एकता संगठन का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन से मिला। संगठन अध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कमी की वजह से छात्र छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। प्रतिभा खोज कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक गतिविधि तैयार कर प्रस्तुत करने को तैयार होते हैं, उससे कुछ मिनट पहले ही पता चलता है कि कार्यक्रम स्थगित हो चुका है। संगठन के उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन मामले पर संज्ञान लेकर छात्र हित में फैसला नहीं लेता है तो छात्र संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा। रजिस्ट्रार की ओर से प्रतिनिधिमंडल को मामले को लेकर सकारात्मक कार्रवाई किये जाने का आश्वासन मिला है।

Advertisement
Advertisement