मांगों को लेकर किसान सभा का डीसी आफिस में प्रदर्शन
भिवानी, 28 अक्तूबर (हप्र)
अपनी मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर धरना और प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की, जबकि संचालन जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने किया। जगरोशन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान डीएपी खाद और सरसों की बुआई के लिए संघर्ष कर रहे हैं और बाजरा खरीद में भी समस्याएं उत्पन्न की जा रही हैं। डॉ. बलबीर सिंह, संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी, ने वर्ष 2023 में कपास खराबे के बीमा क्लेम का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी ने हरियाणा सरकार के सहयोग से 450 करोड़ रुपये का क्लेम घटाकर मात्र 89 करोड़ रुपये कर दिया है, जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे भाजपा सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे और किसानों को लामबंद करेंगे।