किसान-मजदूर मंच ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
रोहतक, 28 अगस्त (हप्र)
करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष सहयोग मंच ने शनिवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। शीला बाईपास चौक पर किसान मजदूर संघर्ष सहयोग मंच के आह्वान पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान और मंच की सह संयोजक जगमति सांगवान ने कहा कि आज करनाल में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक होनी तय थी, जिसमें मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के नेता शामिल होने थे। संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा प्रदेश में भाजपा-जजपा के कार्यक्रमों के विरोध के आह्वान पर किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर एकत्रित हो रहे थे ताकि भाजपा नेताओं का शांतिपूर्ण विरोध करते हुए काले झंडे दिखा सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने कार्पोरेट परस्त भूमि अधिग्रहण कानून विधानसभा से पास करवा कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। इस दौरान मजदूर संगठन सीटू के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला सचिव प्रकाशचंद्र,भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव सत्यनारायण और रोहतक शहर प्रधान संजीव सिंह, कामरेड विनोद,जनवादी महिला समिति की राजकुमारी दहिया व अन्य मौजूद रहे।