मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किरण चौधरी, सिंघवी समेत पांच ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ली

07:28 AM Sep 05, 2024 IST
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ किरण चौधरी। - एएनआई

नयी दिल्ली, 4 सितंबर (एजेंसी)
भाजपा की किरण चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी सहित राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें संसद भवन स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में रामेश्वर तेली (भाजपा), केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन और धैर्यशील मोहन पाटिल (भाजपा) शामिल रहे। इन सभी नेताओं ने हाल ही संपन्न राज्यसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी पिछले दिनों तेलंगाना से राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। धैर्यशील पाटिल महाराष्ट्र से, रामेश्वर तेली असम से जबकि कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुछ अन्य मौजूदा सदस्यों के हाल ही में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी।

Advertisement

Advertisement