किन्नौर-कैलाश यात्रा : डेढ़ घंटे में ही फुल हो गया ऑनलाइन का पहला स्लॉट
रामपुर बुशहर, 31 जुलाई (निस)
किन्नौर जिले की प्रमुख धार्मिक यात्राओं में शुमार किन्नौर-कैलाश यात्रा इस वर्ष 1 से 26 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। 19,850 फुट की ऊंचाई पर स्थित किन्नौर कैलाश की इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इस यात्रा को लेकर लोगों की उत्सुकता का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के पहले दिन ही एक से पांच अगस्त तक का यात्रियों का पहला स्लॉट बुक हो गया है। करीब डेढ़ घंटे में ही एक हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। जिला प्रशासन और किन्नौर कैलाश यात्रा संचालन कमेटी पोवारी, तंगलंग की ओर से हर वर्ष यह यात्रा करवाई जाती है। अपना पंजीकरण करवा चुके यात्री एक से पांच अगस्त तक की यात्रा में भाग लेंगे। पंजीकरण करवाने वालों में दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल के श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रा पर प्रतिदिन ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले 200 और ऑफलाइन पंजीकरण करने वाले 150 श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच करवाना अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य जांच के दस्तावेज सात दिन से अधिक पुराने मान्य नहीं होंगे।