For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्यारा दिनेश बिल्ला दो दिन के पुलिस रिमांड पर

08:48 AM Feb 07, 2024 IST
हत्यारा दिनेश बिल्ला दो दिन के पुलिस रिमांड पर
Advertisement

संगरुर, 6 फरवरी (निस)
समीर कटारिया हत्याकांड में गिरफ्तार दिनेश बिल्ला को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुठभेड़ में घायल हुए अभिषेक और सुखदीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाल ही में पटियाला के पासी रोड पर आधी रात को गाड़ी चोरी करते समय समीर कटारिया की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। सीआईए स्टाफ टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ ​​उगा निवासी गांव बंगावाली, जिला संगरूर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक, इसके खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं और यह शख्स हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उक्त आरोपी से पिस्तौल की नोक पर लुधियाना से चोरी की गई एक गाड़ी भी बरामद की गई है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि समीर कटारिया हत्याकांड में कुल छह लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से चार आरोपियों में से तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथा आरोपी अभिषेक निवासी जगतपुरा मोहल्ला थाना सदर धूरी जिला संगरूर है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के कारण राजिन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं रविवार को पांचवें आरोपी सुखदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके साथ ही पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी तक इनका एक साथी अभी भी फरार है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement