खरक पांडवा, कलायत के किसानों ने जताया रोष
कलायत, 7 जुलाई (निस)
खेतों की बिजली सप्लाई सुचारु न होने पर गांव खरक पांडवा व कलायत के किसानों ने बिजली निगम कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान की बिजली विभाग कर्मचारी के साथ काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। निगम बिजली निगम कार्यालय पहुंचे खरक पांडवा व कलायत किसानों के रघुवीर, हरपाल, मैनपाल, बलजीत, ऋषि पाल, मामू राणा आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। एक और तो बारिश नहीं हो रही है और दूसरी ओर खेतों की बिजली बहुत कम आ रही है, जिसके कारण धान की पौध व फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है।उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार किसानों को 8 घंटे बिजली देने की बात कर रही है और दूसरी और खेतों में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पाती है, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है।
बिजली विभाग एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से बरसात न होने और गर्मी अधिक होने के कारण खेतों, गांव और रिहायशी इलाकों में बिजली की मांग अधिक बढ़ गई है और फीडर पर भी लोड अधिक हो गया है इस कारण बिजली सप्लाई में कुछ समस्या हो गई थी। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।