मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खापों का ऐलान : 14 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन

07:20 AM Jan 21, 2025 IST
हिसार में सोमवार को महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। साथ हैं विभिन्न खापों के प्रतिनिधि। -हप्र

हिसार, 20 जनवरी (हप्र)
हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी की सोमवार को जाट धर्मशाला में बैठक हुई। इसमें कहा गया कि हरियाणा में जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को एकसूत्र में बांधने का काम खापों ने किया है, इस कारण 26 जनवरी को सभी किसान संगठनों द्वारा देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। खापें इस मार्च को पूर्ण समर्थन करते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी।
बैठक के बाद पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, खटखड़ खाप के प्रधान हरिकेश खटखड़, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, कादयान खाप से प्रधान बिल्लू आदि ने कहा कि केंद्र सरकार पत्र व मीटिंग से आगे बढ़कर किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी करे अन्यथा 14 फरवरी के बाद बड़ा आंदोलन होगा। बड़े आंदोलन का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। सभी प्रतिनिधियों ने किसान संगठनों काे एकजुट होने के लिये आभार प्रकट किया। एसकेएम की राष्ट्रीय मीटिंग 24 जनवरी को होने जा रही है।
वक्ताओं ने कहा कि एसकेएम के नेता किसानों की भलाई के लिये साझा लड़ाई का कार्यक्रम तय करें ताकि किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी हो जाएं। खाप कमेटी के कोऑर्डिनेटर सतीश चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा सरकार नई कृषि नीति मसौदा को पंजाब सरकार की तर्ज पर रद्द करने का काम करें।
उन्होंने कहा कि सरकार का बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हुए चिकित्सा सेवा लेने के लिये हामी भर दी है। खेड़ी चोपटा में आंदोलन के दौरान सरकार ने किसानों पर जो केस दर्ज किये थे, उन्हें वापस लेने का आश्वासन दिया था। किन्तु इन केस में किसानों को आज भी नोटिस भेजे जा रहे हैं, जोकि निंदनीय है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इन केस को रद्द कर देना चाहिये। पत्रकार वार्ता में फौगाट खाप के उपप्रधान खिला सिंह, राजबीर फौगाट, नरेन्द्र फौगाट, उमेद सरपंच, तपा प्रधान महम चौबीसी महाबीर, महिपाल काबरछा आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement