पंजाब के किसानों के समर्थन में खाप पंचायतें
जींद, 17 फरवरी (हप्र)
जिले की दाड़न खाप के बाद अब दूसरी कई अन्य खापों ने भी सरकार को रविवार शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है। माजरा खाप, कंडेला खाप ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि रविवार शाम तक यदि सरकार ने रास्ते नहीं खोले, तो सोमवार सुबह जिले की सभी खाप पंचायतें पुलिस द्वारा पंजाब के बॉर्डर और जिले के अंदरुनी रूट पर लगाए बैरिकेड हटा देंगी और पंजाब के किसानों का साथ देंगी। माजरा खाप ने किसान संगठनों से नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी किसान संगठनों को दिल्ली कूच की एक साथ कॉल करनी चाहिए थी। यदि सभी एक साथ कॉल करते, तो ऐसी नौबत नहीं आती और किसान अब तक दिल्ली बैठे होते। दूसरी तरफ कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि अगर सरकार ने रविवार को होने वाली बैठक में किसानों की मांगे नहीं मानी, तो वह पंजाब बाॅर्डर पर पहुंचेगे। देश की सरकार जवान और किसान को आमने-सामने खड़ा कर रही है। एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी किसानों का हक है और उसे वह लेकर रहेंगे। सरकार द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसाना निदंनीय है। किसान देश की धुरी है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को माने। अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो हरियाणा के किसान पंजाब के किसानों के साथ मिलकर पहले पंजाब के बॉर्डर पर जाएंगे और वहां से पंजाब के किसानों को साथ लेकर दिल्ली जाएंगे। माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधु तथा जुलाना बारहा खाप पंचायत के प्रधान बसारू राम लाठर, ढुल खाप पंचायत के प्रधान हरपाल सिंह ढुल ने कहा कि सरकार पंजाब को गाजा और यूक्रेन नहीं बनाए।
महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने भी दिया समर्थन
महम (निस) : महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत प्रधान मेहर सिंह नंबरदार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों पर ज्यादती न करे। जल्द से जल्द दिल्ली जाने वाले रास्ते खोले। केन्द्र सरकार किसानों को स्वीकृत मांगों को लागू करें। किसान सरकार की वादा खिलाफी के चलते हुए फिर से आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। यदि सरकार आपसी सहमति से स्वीकृत 13 मांगों के बारे में स्थिति स्पष्ट करे ताकि किसान आंदोलन को मजबूर नहीं हो। चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने सदैव न्याय व सही का साथ दिया है। इस बार भी किसानों की जायज मांगों के लिए उनके साथ है। इस मौके पर महासचिव मास्टर रामफल राठी, प्रवक्ता कृष्ण बडाली, महम तपा प्रधान महाबीर गोयत, निंदाना तपा प्रधान सूरजमल राठी व सन्दीप नहरा निंदाना आदि मौजूद रहे।