For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

2 तस्करों से पकड़ी 40 लाख की खैर की लकड़ी, 9 दिन के रिमांड पर

10:41 AM May 05, 2024 IST
2 तस्करों से पकड़ी 40 लाख की खैर की लकड़ी   9 दिन के रिमांड पर
Advertisement

सोनीपत, 4 मई (हप्र)
मुरथल थाना पुलिस ने ओडिशा से ट्रक में खैर की लकड़ी लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाकर करीब 40 लाख रुपये कीमत की खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को कब्जे में लिया। ट्रक चालक व क्लीनर मध्य प्रदेश के जिला शहडोल के गांव चांदौली निवासी पुष्पेंद्र सिंह गौड़ और अजय गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुरुआती पूछताछ में ओडिशा से लकड़ी लेकर आने का पता लगा है। पुलिस ने दोनों को कुरुक्षेत्र स्थित पर्यावरण अदालत में पेश कर 9 दिन के रिमांड पर लिया है।
वन विभाग के अधिकारी सुनील भनवाला ने पुलिस को बताया कि उन्हें मुरथल थाना से सूचना मिली थी कि मुरथल में जीटी रोड पर मान ढाबा के पास लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। इसमें खैर की लकडी होने का अंदेशा है। सूचना के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुनील के मुताबिक ट्रक में जांच की गई तो उसमें लकड़ी भरी हुई थी। चैक करने पर यह खैर की लकड़ी प्रतीत हुई। चालक पुष्पेंद्र और परिचालक अजय गौड़ लकड़ी के बारे में कोई कागजात व बिल्टी पेश नहीं कर सके। शक है कि लकड़ी चोरी की भी हो सकती है। इसके बाद लकड़ी का वजन कराकर लकड़ियों को ट्रक से उतार कर गिनती व पैमाइश की गई। लकड़ी की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×