पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी एवं ग्राम उद्योग छू रहा नई ऊंचाइयां : मनोज
भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खादी एवं ग्राम उद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज से दस साल पहले यह उद्योग 30 हजार करोड़ रुपए का कारोबार था, जो अब एक लाख 56 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है।
चेयरमैन मनोज कुमार सिवानी में स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आयोग अपनी योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत कम लागत पर दूरदराज के क्षेत्रों में कारीगरों के लिए उनके द्वार पर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं, एक विचार है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ये विचार खादी को भारत की आत्मा से जोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से टूल किट प्रदान कर कौशल-उन्नयन करने तथा अधिक से अधिक कारीगरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे एक समृद्ध, मजबूत, आत्मनिर्भर और खुशहाल राष्ट्र निर्माण में हम आगे बढ़ सकें। इस दौरान पंजाब खादी बोर्ड के चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह मान, डायरेक्टर खादी बोर्ड केवाईसीवी शिवक कुमार, पीएमईजीपी से संजीव कुमार, वन राजिक अधिकारी मंदीप ढाका, पंजाब खादी बोर्ड मेम्बर सेक्रेटरी हरपाल सिंह कौर, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह, मार्केट कमेटी सचिव शिव कुमार मौजूद रहे।