For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

15 जरूरतमंद परिवारों को सौंपी नए घरों की चाबी

07:16 AM Oct 23, 2024 IST
15 जरूरतमंद परिवारों को सौंपी नए घरों की चाबी
Advertisement

राजपुरा (निस) : आज आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान नाभा पावर लिमिटेड थर्मल प्लांट ने विभिन्न गांवों के 15 जरूरतमंद परिवारों को बनाए गए मकानों की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर नाभा पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके नारंग ने बताया कि नाभा पावर लिमिटेड क्षेत्र के लगभग 49 गांवों में विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्य कर रहा है, जिसके तहत आज 15 जरूरतमंद परिवारों को घर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न गांवों में करीब 75 जरूरतमंद परिवारों के लिए घर बनाये जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा, नाभा पावर लिमिटेड विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्य करता है जैसे गांवों में सड़कों का निर्माण, सामुदायिक शेड का निर्माण, पंचायत घरों का निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों/स्कूलों का विकास, युवा लड़कों के लिए खेल के मैदान, खेल किट, तालाबों की साफ़ सफाई, होनहार लड़कियों और महिलाओं के किये जीएनएम, बीसीए कोर्सों की स्कालरशिप, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण आदि सामाजिक कल्याण की गतिविधिया ं ग्राम पंचायतों के सहयोग से की जा रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement