मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kerala News : कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने ‘ड्रेस कोड' का किया विरोध, बिना कमीज उतारे मंदिर में प्रवेश

10:30 PM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

पथनमथिट्टा (केरल), 23 मार्च (भाषा)

Advertisement

Kerala News : केरल के पथनमथिट्टा स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने लंबे समय से चली आ रही प्रथा का विरोध जताते हुए बिना कमीज उतारे रविवार को मंदिर में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले पुरुष श्रद्धालुओं के लिए कमीज उतारना अनिवार्य होने की प्रथा का विरोध जताने के लिए यह कदम उठाया।

इस मामले की सामने आईं तस्वीरों में एसएनडीपी संयुक्त समारा समिति के सदस्य त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड द्वारा प्रबंधित पेरुनाडु में मंदिर के सामने कतार में खड़े और अपनी कमीज उतारे बिना प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का विरोध बिना किसी घटना के खत्म हो गया क्योंकि न तो पुलिस और न ही मंदिर प्रबंधन ने कोई आपत्ति जताई।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने बाद में मांग की कि पुरुष श्रद्धालुओं के ऊपरी वस्त्र उतारने की प्रथा को स्थायी रूप से समाप्त कर दिया जाना चाहिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विरोध शांतिपूर्ण था। मंदिर प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई बिना कमीज उतारे मंदिर में प्रवेश करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि भक्त पारंपरिक रूप से इस प्रथा का पालन करते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsKeralaKerala newslatest newsLord Ayyappa TemplePathanamthittaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज