केजरीवाल का झूठ नहीं चलेगा, दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकार : डॉ. अरविंद शर्मा
चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू)
प्रदेश सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दिल्ली के आगामी चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भव्यता को पूरी दुनिया में देखा, जो भारत के लिए गर्व का विषय है। वहीं, दिल्ली में केजरीवाल की राजनीति पर हमला करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि अब दिल्ली की जनता उनके झूठ से थक चुकी है, और इस बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने भारतीय राजनीति की धारा बदल दी है। पहले चुनावी वादों के बाद पार्टियां उन्हें भूल जाती थीं, लेकिन भाजपा में यह पूरी तरह से अलग है। जो भाजपा कहती है, वह करती है, और मोदी की गारंटी हमेशा पूरी होती है। 2014 और 2019 में भाजपा ने 95 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरी ईमानदारी से पूरा किया, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही डॉ. शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि संकट के समय मोदी जी ने देशवासियों की मदद की और टीकाकरण अभियान के माध्यम से लाखों लोगों को सुरक्षित किया। जबकि, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ शराब घोटाले और शीश महल के नक्शे में व्यस्त रहे। बुधवार शाम को डॉ. अरविंद शर्मा ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की स्थापना और मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर 11,000 दीप जलाए गए, जो कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाते थे। कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जाएगा, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के 51 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
भाजपा सरकार बनने पर यह योजना पूरी दिल्ली में लागू की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा, नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के भाई सिद्धार्थ वर्मा, महंत पंडित सुरेश शर्मा, दीनदयाल अग्रवाल, शेखर चाेपड़ा भी मौजूद थे।