मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव के बाद सत्ता की चाबी केजरीवाल के पास होगी : संजय सिंह

10:58 AM Sep 22, 2024 IST
झज्जर में रोड शो के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह का स्वागत करते हुए लोग।

झज्जर, 21 सितंबर (हप्र )
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया है कि इस बार हरियाणा विस चुनाव में किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं होगा और सत्त की चाबी सरकार बनाने के लिए आप के पास होगी। संजय सिंह झज्जर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेन्द्र कुमार के समर्थन में रोड शो करने आए थे। यहां इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस बार बगैर आम आदमी पार्टी के समर्थन के किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी। जो सरकार उनकी पार्टी के समर्थन से बनेगी उससे वह हरियाणा में अच्छे अस्पताल और अच्छे स्कूल खुलवाएगें। उन्होेंने अग्निवीर योजना को युवाओं के हितों पर कुठाराघात बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की इस योजना के लागू होने से युवाओं पेट और पीठ दोनों पर लात लगी है। कितनी हैरत की बात है कि केन्द्र सरकार ने सेना की हो एक तरह से ठेके पर देने का काम किया है। जब एक पार्टी का व्यक्ति 75 साल की उम्र में तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो फिर भारतीय सेना को ठेके पर क्यों दिया गया है। उसकी उम्र क्यों चार साल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह इस बार प्रदेश की सत्त की चाबी अरविंद केजरीवाल के हाथ में ही देगी।

Advertisement

Advertisement