तिहाड़ में बंद केजरीवाल का नाम भी स्टार प्रचारकों में
चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के 40 नेता हरियाणा में आप उम्मीदवारों के लिए रैलियां करेंगे और वोट मांगेंगे। पार्टी की इस लिस्ट में आप संयोजक और नयी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। अरविंद केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें तिहाड़ जेल में रखा हुआ है।
उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ़ संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एनडी गुप्ता, प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता, गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राखी बिढ़लान, अमन अरोड़ा व चेतन सिंह जोरमाजरा हरियाणा में प्रचार के लिए आएंगे।
पार्टी ने दिल्ली और पंजाब सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी हरियाणा में स्टार प्रचार के रूप में उतारने का फैसला लिया है। हरजोत सिंह बैंस, अनमोल गगन मान, गुरमीत सिंह मीत हेयर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह ईटीओ, बलजिंद्र कौर, डॉ़ राजकुमार छब्बरवाल, नरेश बाल्याण, हरपाल भट्टी, डॉ़ बीके कौशिक, उमेश अग्रवाल, रणदीप राणा, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप दनौदा (केडी), हरियाणावी सिंगर अन्नु कादियान, सारिका वर्मा, डॉ़ रजनेश जैन, कुलदीप भामू व धीरज यादव हरियाणा में प्रचार करेंगे। सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह प्रदेश में कई जनसभाओं को पहले भी संबोधित कर चुके हैं।