For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर कांग्रेस का तुरंत प्रभाव से किया जाए पुनर्गठन : बवेजा

10:56 AM Oct 10, 2024 IST
जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर कांग्रेस का तुरंत प्रभाव से किया जाए पुनर्गठन   बवेजा
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 9 अक्तूबर (हप्र)
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक नेता की बातों में आकर कांग्रेस को हरियाणा की सत्ता से दूर किया।
एक भी कुशल नेता की बात न मानी, जिसका खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ा और पार्टी को भी बहुत नुकसान हुआ। केन्द्रीय नेतृत्व जातीय समीकरण व हरियाणा के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा की रणनीति को ध्यान में रखते तो ये जो हालत आज हुई है, वह न होती। बवेजा ने कहा कि दोनों नेता हर जाति और समाज के हरमन प्यारे हैं और हरियाणा की जनता इनको सत्ता की बागडोर सौंपना चाह रही थी। आम जनता भाजपा के कुशासन से दुःखी थी, परन्तु उनके मनचाहे नेताओं के हाथ में कमान न होने से अपना रोष प्रकट किया। यदि अब भी हरियाणा की कमान सही हाथों में नहीं सौंपी और संगठन न बनाया गया तो अन्य प्रदेशों के चुनाव में भी हार का मुंह कांग्रेस पार्टी को देखना पड़ सकता है। जातीय समीकरण को ध्यान में रख कर के हरियाणा कांग्रेस का पुनर्गठन तुरंत प्रभाव से किया जाए। बवेजा ने कहा कि हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को कभी बहुमत नही मिला है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement