मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल वारियर्स ने पानीपत टीम को हराकर जीता खिताब

11:16 AM Oct 20, 2024 IST
गन्नौर के गांव शेखपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी देते विधायक देवेंद्र कादियान व मनोज तिवारी। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 19 अक्तूबर (हप्र)
गन्नौर क्षेत्र के गांव शेखपुरा के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 5 दिवसीय हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन-थ्री के फाइनल मुकाबले में करनाल वारियर्स टीम ने पानीपत को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
एचसीसीएल लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में पानीपत वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी करनाल वारियर्स टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को 3 लाख तथा उपविजेता को 2 लाख रुपए का इनाम दिया गया। जबकि मैन अॅफ द सीरीज खिलाड़ी करनाल के सेंडी को बाइक देकर सम्मानित किया गया।
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी व विधायक देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सेलिब्रेटी ने क्रिकेट खेलकर युवाओं को अच्छा संदेश दिया है। युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ अपना मनपंसद खेल खेलना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी समाज को सही राह दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और उच्च लेवल पर मेडल जीतने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। जगह-जगह खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं, जिससे की युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिल सके। समापन पर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान व नेता एवं स्टार मनोज तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राममेहर मेहला, सुरेंद्र रोमियो, अमित ढुल, केपी कुंडू, बिंटू पाबरा, विकास राजना, डी. नवीन, हर्ष छिक्कारा, आजाद खांडा खेड़ी, यूके हरियाणवी, मुकेश जाजी, सुशील मस्ताना आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement