For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाहरी उम्मीदवारों के कारण करनाल विकास में पिछड़ा

10:32 AM May 13, 2024 IST
बाहरी उम्मीदवारों के कारण करनाल विकास में पिछड़ा
करनाल में रविवार को मराठा वीरेंद्र वर्मा का स्वागत करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

करनाल, 12 मई (हप्र)
लोकसभा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने रविवार को गांव भैणीखुर्द, भैणीकलां, सुल्तानपुर, कुड़क, जटपुरा, काछवा, डबरी, पुंडरक, रुकनपुर, उचाना, उचानी, अब्दुल्लापुर, कुराली, दरड़, संघोई, संघोआ, रम्बा, दादूपुर में सभाओं को सम्बोधित किया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि अब आप सभी घर-घर जाकर अपने चुनाव-चिन्ह तुरहा बजाता आदमी को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा का चुनाव अब लोकल वर्सेस बाहरी मुद्दे पर लड़ा जाएगा। लोगों की समझ में यह बात गहरे तक बैठ गई है कि आज तक बाहरी उमीदवारों के कारण ही करनाल लोकसभा का क्षेत्र पिछड़ गया है, आज तक जो भी लोग यहां से बने वो बाहरी ही रहे और अब भी भाजपा व उनके मैच फिक्स साथी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं । इन लोगों के हित केवल करनाल को विकास के मामले में पीछे धकेलना है। इनको यहां के लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है, ये केवल अपने हित साधने यहां आते हैं। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि साढ़े नौ साल का भाजपा का राज देखा, जब खट्टर करनाल विधानसभा से विधायक और मुख्यमंत्री रहे। करनाल के गांव तो दूर की बात इन्होंने अपने हलके का भी न तो विकास किया और न ही किसी को अपने तक फटकने दिया। अब अपने चारों तरफ सिक्योरिटी लिए घूम रहे हैं, मतदाताओं के पास जाने से डरते हैं, अगर हिम्मत है तो हमारी तरह बिना सिक्योरिटी के बिना घूम कर देखे। उन्होंने कहा कि जो जनता आपको सिंहासन पर बैठाती हैं, उससे डरने की क्या वजह।  यदि आप सत्ता में रहते जनसंवाद कायम रखते तो आज यह दिन देखने को न मिलता। हमारी सभाओं की भीड़ व जोश इस बात का गवाह बनता जा रहा है कि करनाल लोकसभा के मतदाता ने अपना दृढ़ निश्चय कर लिया कि अब इन बाहरी उमीदवारों की खैर नहीं है। यहां के मतदाता 25 मई को ‘तुरहा बजाता आदमी’ के सामने का बटन दबाकर रिकार्ड मतों से मराठा वीरेंन्द्र वर्मा को जिताने जा रहे हैं। ऐसा करके वो करनाल में रहने वाली जनता किसान-मजदूर, दस्तकार, कर्मचारी, महिला, जवान व्यापारी ग्रामीण व शहरी सभी के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ेंगे।

इन्होंने किया संबोधित
सभाओं में भरत मंडान हल्का प्रधान इंद्री, बलवान बाल्मीकी जिला अध्यक्ष एससी सैल, सरदार भगवंत सिंह सन्धू हल्का अध्यक्ष नीलोखेड़ी, एडवोकेट रामकुमार कश्यप प्रदेश महासचिव एनसीपी, रिशीपाल पांचाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, रामकुमार वर्मा, अशोक शर्मा, रघुवन्त कश्यप आदि ने अपने विचार रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×