महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में लगेगा कपालमोचन, आदिबद्री मेला
यमुनानगर, 30 अक्तूबर (हप्र)
महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपालमोचन में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर्राज्यीय श्री कपालमोचन-श्री आदिबद्री मेला लगेगा। मेला इलाका में तीनों सरोवरों को शुद्ध जल से भर दिया गया है। वहीं, मेले में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। उपमंडल अधिकारी बिलासपुर एवं मेला प्रशासक मेला श्री कपाल मोचन-आदिबद्री जसपाल सिंह गिल ने सूरजकुंड पर स्थित श्राईन बोर्ड कार्यालय में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला कपाल मोचन क्षेत्र में विशेष अभियान चलायें ताकि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाई जा सके। मेला क्षेत्र में या आस-पास चल रहे मेडिकल स्टोर की समय-समय पर चैकिंग किए जाए। मेले के दौरान भी निरंतर चैकिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले के दौरान मेले में कहीं पर भी नशे आदि की किसी भी सूरत में बिक्री न होने पाए।
मेला प्रशासक ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्ध समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपालमोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएंगे व पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा। मेले के दौरान नशीली दवाओंं व नशीली चीजों की विशेष रूप से चैकिंग की जाएगी ।