मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंवरपाल ने यमुनानगर स्थित इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना

08:23 AM Aug 28, 2024 IST
यमुनानगर के इस्कान मंदिर में श्रीकृष्ण को दूध से स्नान कराते हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल। -हप्र

यमुनानगर, 27 अगस्त (हप्र)
जिलेभर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का पंचामृत से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी और हीरो ओवरसीज आईईएलटीएस पीटीई वीजा कंसल्टेंसी द्वारा संयुक्त रूप से भव्य जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही रंगीन बारिश वाली झांकी, साधु तपस्या, गाय बछड़ा और अद्भुत रंगीन पहाड़ वाली झांकियों की अद्वितीय प्रस्तुतियां रहीं। साथ ही मंच पर मधुर भजनों का गायन, नृत्य प्रस्तुतियां और ‘राक्षस को मारो’, ‘शकुनी के साथ निशाना खेलो’, ‘बछड़े को गले लगाओ और इनाम जीतो’ जैसे खेलों का मुफ्त आयोजन किया गया।
मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान योगेश शर्मा, महासचिव सुरजीत मेहता व स्टेज सेक्रेटरी केवल लूथरा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में जन्मोत्सव महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर दविन्द्र मेहता, राजीव अरोड़ा, राजिन्द्र सोबती, पंडित गोपाल राज, पंडित रजनीश एवं पंडित आदेश शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement