For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कनीना बस हादसा जीएल पब्लिक स्कूल का संचालक गिरफ्तार

09:47 AM Apr 18, 2024 IST
कनीना बस हादसा जीएल पब्लिक स्कूल का संचालक गिरफ्तार
कनीना में बुधवार को पुलिस के साथ स्कूल संचालक राजेंद्र लोढ़ा। -निस
Advertisement

नारनौल/कनीना, 17 अप्रैल (हप्र/निस)
गांव उन्हानी के पास हुए स्कूल बस हादसे में आरोपी जीएल पब्लिक स्कूल के संचालक राजेंद्र लोढ़ा को पुलिस ने रेवाड़ी जिले के गांव बव्वा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हादसे के बाद फरार हो गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छुप गया था। घटना वाले दिन से ही पुलिस उसे पकड़ने में जुटी थी। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा 7 आरोपितों बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग, स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति वासी कनीना, होशियार सिंह वासी कनीना स्कूल के सचिव और सेहलंग के रहने वाले बस चालक के चार साथी निट्टू उर्फ हरीश, संदीप, भूदेव और नरेश उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। टीम ने बस चालक धर्मेंद्र का लाइसेंस रद्द कराने के लिए आरटीए विभाग को लिखकर भेज दिया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल सचिव से पूछताछ में संबंधित कागजात बरामद कर जब्त किए हैं।
गौरतलब है कि इस संबंध में स्कूल की कक्षा बारहवीं की घायल छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। छात्र ने बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी। छात्रा ने बताया कि बस चालक शराब पिए हुए था। जिसे बार-बार बस धीरे चलाने की कहने पर भी बस तेज चला रहा था। उन्हानी के पास बस पलट गई और पेड़ के टकराने से बस में बैठे बच्चे घायल हो गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। गांव खेड़ी तलवाना में बच्चों के परिजनों ने बस चालक के नशे में होने के कारण बस की चाबी ले ली थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसे वापस दिला दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×