धार्मिक कार्यक्रम में दिग्विजय चौटाला के लिए कन्हैया मित्तल ने मांगे वोट, नोटिस जारी
डबवाली, 1 अक्तूबर (निस)
चुनाव प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव में जजपा प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रिटर्निंग अधिकारी अर्पित संगल ने नोटिस जरी करके भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा डबवाली में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में जजपा प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला के लिए वोट मांगे जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद बांसल की शिकायत पर हुई है। कार्यक्रम में खुद दिग्विजय चौटाला भी मौजूद थे। यह धार्मिक कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण हुआ था। शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के चुनाव अभिकर्ता विनोद बांसल ने आरोप लगाया कि उक्त धार्मिक कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल द्वारा जजपा प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला के लिए तीन बार सरेआम वोट मांगे गए। इस मौके पर मौजूद दिग्विजय चौटाला ने भी हाथ जोड़ कर उपस्थित लोगों से आशीर्वाद मांगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि जिसके चलते धार्मिक कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम बनकर रह गया व राजनीति में धर्म का प्रयोग नहीं किया जा सकता। विनोद बांसल ने कहा कि यह खुले रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। रिटर्निंग अधिकारी-कम-एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि शिकायत के प्रति जजपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। बता दें कि हाल ही में गठित एनजीओ ‘अय्यास’ फाउंडेशन द्वारा गत 29 सितंबर को गांव डबवाली में नंदीशाला के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा का कीर्तन किया था।