कंग गुरुद्वारा सिंह सभा के फिर बने प्रधान
राजपुरा, 28 जनवरी (निस)
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान पद के लिये आज मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अबरिंदर सिंह कंग को सर्वसम्मति से दोबारा प्रधान चुन लिया। इस मौके पर बलविंदर सिंह परवाना को मैनेजमेंट कमेटी के सरप्रस्त बनाया गया है।
इस मौके पर नये चुने गये प्रधान अबरिंदर कंग ने घोषणा करते हुये अपनी समूह पुरानी टीम को पहले की तरह से फिर से कार्य करने के लिये चुन लिया। इस मौके पर
नये चुने गये प्रधान को वहां
मौजूद संगत ने सिरोपा डाल कर सम्मानित किया।
इस मौके पर अबरिंदर कंग ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से गुरुद्वारा साहब के मुख्य सेवादार के तौर पर सेवा करता आये हैं, जिससे सारी संगत बहुत खुश है। इस मौके पर सरप्रस्त बनाये गये बलविंदर सिंह परवाना ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी का मुख्य कार्य गुरुद्वारा साहब के प्रबंधों को ठीक करना होता है।