पत्नी की हत्या के आरोप में पति, गर्लफ्रेंड और 4 कांट्रेक्ट किलर गिरफ्तार
लुधियाना, 17 फरवरी (निस)
गत् शनिवार रात को लुधियाना-मालेरकोटला मुख्य राज मार्ग पर लिप्सी मित्तल नामक एक महिला की कार रोक कर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने उस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। जब यह वारदात हुई उस समय वह अपने पति अनोख मित्तल के साथ मालेरकोटला के निकट एक होटल में रात को खाना खाकर वापस लुधियाना लौट रही थी। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी कोई और न होकर उसका अपना पति ही निकला। पुलिस ने आज मृतका के पति 35 वर्षीय कारोबारी और ‘आप नेता’ अनोख मित्तल को कथित तौर पर उनकी महिला मित्र (उम्र 24) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उनके अतिरिक्त 4 कॉन्ट्रेक्ट किलर भी गिरफ्तार किये हैं। उनकी शिनाख्त अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ मन्नी (25), सोनू सिंह (24) के रूप में हुई है, जो निकटवर्ती नंदपुर गांव के रहने वाले हैं और सागरदीप सिंह उर्फ तेजी (30) ढंडारी कलां के निवासी हैं। गिरोह का सरगना गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, अभी फरार है। उल्लेखनीय है कि अनोख मित्तल ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने उन पर और उनकी पत्नी पर हमला किया और उनकी कार लेकर फरार हो गये थे।