मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुपर 100 कार्यक्रम की काजल को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 31 लाख का पैकेज

08:24 AM Dec 14, 2023 IST

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों पर शुरू किया गया ‘सुपर-100’ कार्यक्रम ‘सुपर’ साबित हो रहा है। सुपर-100 कार्यक्रम की पहली छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट से 31 लाख की सैलरी का पैकेज ऑफर हुआ है। फतेहाबाद के इंदाछोई गांव की रहने वाली काजल वर्तमान में आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रही है। वहीं, सुपर 100 कार्यक्रम के पहले बैच के एक अन्य छात्र प्रवीण को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ट्रेसाटा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड से 18 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है।
प्रवीण आईआईटी दिल्ली के छात्र हैं और सिरसा के मुन्नावाली गांव के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि सुपर 100 प्रोग्राम के पहले बैच के छात्र इस साल कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हो रहे हैं। भविष्य में और भी कई छात्रों का चयन होने की उम्मीद है। दोनों छात्रों ने साझा किया कि सुपर 100 कार्यक्रम ने उनकी इस उपलब्धि में बड़ा योगदान किया है। कार्यक्रम ने उन्हें सही मार्गदर्शन और उच्च शिक्षा
की सुविधा प्रदान की है, जिससे उन्होंने अपनी क्षमताओं को पूरे पोटेंशियल तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि सुपर 100 कार्यक्रम ने उन्हें जीवन में सही दिशा में बढ़ने की कला सिखाई है, जो उन्हें अगले कदमों के लिए तैयार करेगी। छात्रों ने हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है और उन्हें उनकी सहयोगी नीतियों के लिए सराहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी जो इस सफलता का हिस्सा बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से साबित किया है कि अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन मिलता है तो वे भी किसी भी क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं’।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम ने इसी उदाहरण को सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया है और हम उन सभी छात्रों को प्रेरित करते हैं जो अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया है और छात्रों को उच्च शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने का आत्मविश्वास प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि सुपर-100 कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अब तक सैकड़ों विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुंच चुके हैं।
इस प्रकार यह कार्यक्रम बहुत ही सफल एवं कारगर है जिसके माध्यम से हरियाणा के विद्यार्थियों ने वांछित सफलता पाई है, जो सरकार की शिक्षा नीति का परिणाम है। सरकार ने अब सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। उक्त योजना के तहत सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को
नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।

Advertisement

Advertisement