कैथल के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीतकर दिखाया दम
कैथल, 18 नवंबर (हप्र)
राज्य सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में वुशू सेंटर के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वुशू कोच रीता रानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता नरवाना के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 17 नवंबर हुई जिसमें पूरे राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कैथल जिले की ओर से चौधरी छोटू राम इंडोर स्टेडियम में चल रहे वुशू सेंटर व वुशू खेल नर्सरी के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 12 वर्ष आयु वर्ग में गव्या ने तालू के चनक्वान इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक और गुंशु इवेंट में रजत पदक जीता। काशवी भूषण ने चनक्वान इवेंट में कांस्य पदक और गुंशु इवेंट में भी कांस्य पदक जीता। सानशू इवेंट में 14 वर्ष आयु वर्ग में 42 किलो भार वर्ग में अनु ने कांस्य पदक जीता। 48 किलो भार वर्ग में ऋषिका ने शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक प्राप्त किया। टीम में शामिल 24 किलो वजन में मन्नत, 27 किलो वजन में देवांशी, 39 किलो वजन में मोहिका शर्मा ने भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया।