मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैथल 22187 युवाओं में पहली बार मतदान करने का उत्साह

10:19 AM Oct 05, 2024 IST
कैथल में चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां। -हप्र

कैथल 4 अक्तूबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले मतदान में 22187 युवा पहली बार मतदान करेंगे। 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 171 बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, तो वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के तैयार है। चुनाव में 3116 पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं, इनमें 9 पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एक एचएपी की टुकड़ी भी लगाई गई है, इसके अतिरिक्त 600 के करीब होमगार्ड जवान पंजाब से बुलाए गए हैं जो बूथों पर पुलिस कर्मचारियों के साथ ड्यूटी देते नजर आएंगे। डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि कि कैथल जिले की चार विधानसभा सीटों में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं। जिनमें कुल 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 619 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्र में बिजली पानी व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही पूरे मतदान की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
गुहला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए 199 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 215 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 184 मतदान केंद्र हैं। 12 सितंबर 2024 को जारी गई सूची के अनुसार जिला की चारों विधानसभा में 824804 मतदाता हैं, जिसमें 431148 पुरुष, 390664 महिला व 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Advertisement

Advertisement