मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने समाधि पर टेका माथा

03:33 PM Aug 19, 2021 IST

रोहतक, 18 अगस्त (हप्र)

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ की समाधि स्थल के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर महंत एवं सांसद बालकनाथ योगी ने कैलाश विजयवर्गीय का मठ में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा मस्तनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचकर माथा टेककर विश्व के मंगल की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने भी माथा टेका। इस मौके पर महंत बालकनाथ योगी ने बाबा मस्तनाथ मठ के इतिहास के विषय में जानकारी दी और बताया कि यह सिद्ध मठ आठवीं शताब्दी से पहले का है, जिसे अब अक्षरधाम की तर्ज पर बनवाया जा रहा रहा है। आने वाले समय में यह मठ नाथ संप्रदाय का संपूर्ण विश्व में अनूठा मठ होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रमेश कुमार, कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. इंद्रजीत सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो.डॉ. सतीश चंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कैलाशविजयवर्गीयसमाधि