मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झोरड़रोही में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

09:11 AM Jan 22, 2025 IST

बड़ागुढ़ा, 21 जनवरी (निस)
रोड़ी क्षेत्र के गांव झोरड़रोही स्थित बाबा नागा जी खेल स्टेडियम में बाबा नागा जी युवा क्लब ग्राम पंचायत के सहयोग से तीन दिवसीय 28वीं सालाना कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समापन समारोह के दौरान संत बाबा विवेकानंद, सुदामा नंद शास्त्री समस्त क्लब सदस्यों सहित ग्राम पंचायत ने मेहमानों एवं विजेता टीमों को बतौर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संत बाबा विवेकानंद ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रह कर खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर तंदुरुस्त रहता है, वहीं दूरदराज से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा भी बढ़ता है, अत: युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रविवार को खेल मैदान में ओपन कबड्डी के हुए रोचक मुकाबले में गोरखपुर ने रोड़ी को पराजित कर स्मृति चिन्ह सहित 6100 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। उपविजेता रही रोड़ी की टीम को द्वितीय इनाम 4100 रुपये दिए गये। बेस्ट रेडर व स्टापर को क्रमश: 21 हजार, 21 हजार देकर सम्मानित किया गया। 75 किग्रा भार वर्ग में थिराज व नागोकी टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में थिराज टीम विजेता रही। 37 किग्रा भार वर्ग में मोरीवाला को हराकर लाडी मोफर ने मैच जीत लिया।
43 किग्रा भार वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले में खरकडा हिसार को हराकर सरदूलगढ़ की टीम ने मैच जीत लिया। 54 किग्रा भार वर्ग गुरनेवाला ने बिल्ला झोरड़रोही टीम को पराजित किया। इस अवसर पूर्व चेयरमैन गुरविंदर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह, नछत्तर सिंह, जसकरण सिंह, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement