For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुराश में ज्योतिबा फूले एकेडमी का शानदार प्रदर्शन

10:28 AM Aug 11, 2024 IST
कुराश में ज्योतिबा फूले एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
भिवानी में शनिवार को विजेता खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी। -हप

भिवानी (हप्र)

Advertisement

भिवानी को कभी मुक्केबाजी व कुश्ती के लिए जाना जाता था, क्योंकि यहां के मुक्केबाजों व पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिवानी का नाम रोशन करने का काम किया, जिसके बाद अब खेल नगरी के युवा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतकर भिवानीवासियों को और भी अधिक गौरवांवित कर रहे हैं। इसी कड़ी में 4 से 6 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में स्थानीय कोंट रोड़ स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड व एक ब्रांज पदक हासिल किए हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा स्थानीय हनुमान गेट स्थित बैकुंठ धाम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकादमी के संरक्षक बाबू पहलवान व कोच संदीप तंवर ने बताया कि सब जूनियर कुराश नेशनल चैंपियनशिप में 35 किलोग्राम भार वर्ग में जितेन ने स्वर्ण, 50 किलोग्राम भार वर्ग में यश ने स्वर्ण, 60 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में अरविद ने स्वर्ण व 30 किलोग्राम भार वर्ग में यमन सैनी ब्रांज मेडल हासिल किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×