मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जूनियर रेडक्रास विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर संपन्न

07:51 AM Nov 10, 2024 IST
कैथल में प्रतिभागियों को सम्मानित करते एसडीएम अजय सिंह। -हप्र

कैथल, 9 नवंबर (हप्र)
डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल की प्रधान प्रीति के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रास विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह में कैथल एसडीएम अजय सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण करके तथा रेडक्रास के जन्मदाता सर जीन हैनरी ड्यूनॉट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। एसडीएम अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा मानवता के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। इन कार्यों में आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है।
रैडक्रॉस सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर, कृत्रिम उपकरण करवाना, प्राथमिक चिकित्सा आदि सेवाएं प्रदान की जाती है, जोकि अति सराहनीय है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि हमें मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ज्ञान चन्द भल्ला ने बच्चों को बुजुर्गों की देख-भाल बारे एवं मोबाइल के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाया गया। इस मौके पर रामपाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement