गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में संयुक्त संसदीय समिति करे मेवात घटना की जांच : आप
08:53 AM Aug 09, 2023 IST
गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र
आप जिला मीडिया प्रभारी माइकल सैनी ने कहा कि सोहना से आम आदमी पार्टी नेता मोहम्मद जावेद पर दर्ज एफआईआर में लगे आरोप गंभीर हैं वह राजनीति द्वेष भावना से लगाए गए आरोप नहीं हैं। इसकी तस्दीक देश की निष्पक्ष जांच एजेंसी एनआईए द्वारा कराई जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से गुहार है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर विस्तृत जांच की जाए तथा सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, फिर भले ही वह किसी भी धर्म, जाति समुदाय से सम्बंध क्यों नहीं रखता हो।
Advertisement
Advertisement