महाप्रबंधक के रवैये के खिलाफ साझा मोर्चा ने की मीटिंग
यमुनानगर, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज साझा मोर्चा डिपो यमुनानगर की मीटिंग यूनियन कार्यालय में प्रधान महिपाल सौदे, राजिंदर कम्बोज, संजीव सैनी, जगजीत सिंह, रघबीर सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई। मीटिंग का संचालन डिपो सचिव राजेश कम्बोज, प्रदीप कुमार, मनिंदर सिंह, अनिल कुमार ने किया। इसमे डिपो और कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसमें मुख्य रूप से डिपो में महाप्रबंधक द्वारा मानी हुई मांगें लागू न करना।
साझे मोर्चे की मुख्य मांगें
चालकों व परिचालकों को नाजायज चार्जशीट किया जा रहा है व सरकार द्वारा तय किये हुये किलोमीटर से अधिक किलोमीटर लिये जा रहे हैं, जो कि एक गंभीर विषय है। एक साल से अधिक समय का टीए बकाया है ओवरटाइम का बकाया पड़ा है, हालात इतने खराब हैं कि जो कर्मचारी अन्य डिपो से बदल कर आये हैं, उन्हें अभी तक कर्मचारियों को जूते व वर्दी के पैसे नहीं दिए गए हैं व अन्य नेताओ ने कहा कि कौशल के तहत लगे कर्मचारियों को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है।
अन्य रुके हुए कामों के बारे में कर्मचारी ऑफिसों के धक्के खा रहे हैं। नजर व बिल्डिंग क्लर्क का खर्चा सार्वजानिक किया जाये।
परिचालकों को ई टिकटिंग मशीन के लिए कवर सभी डिपो में दे दिए गए हैं, कर्मचारियों का काफी समय से एसीपी बकाया पड़ा है, बस स्टैंड पर पुलिस की व्यवस्था की जाये। बस स्टैंड, दफ्तर में शौचालय की हालत बहुत खराब है। इस बारे महाप्रबंधक को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
यूनियन डिपो प्रशासन को चेतावनी देना चाहती है कि सभी कार्य समय पर करवाये जाएं नहीं तो संगठन महाप्रबंधक व डिपो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेवारी डिपो प्रशासन की होगी।
इसी के तहत महाप्रबंधक को एक माग-पत्र दिया गया। इस मौके पर फूल कुमार कम्बोज, संजय, कुलदीप, धर्मेंद्र, संजय कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कम्बोज, चंद्र पाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।