For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोडवेज वर्कर्स यूनियन पानीपत डिपो के प्रधान बने जोगिंद्र मलिक

10:37 AM Mar 10, 2024 IST
रोडवेज वर्कर्स यूनियन पानीपत डिपो के प्रधान बने जोगिंद्र मलिक
Advertisement

पानीपत, 9 मार्च (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन इंटक की पानीपत डिपो की नयी कार्यकारिणी का शनिवार को राज्य कमेटी की अध्यक्षता में गठन किया गया। राज्य कमेटी इंटक की तरफ राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंघ्रोहा, राज्य उपप्रधान संदीप दलाल व आनन्द खिडवाली मौजूद रहे और सभी की सहमति से पानीपत डिपो की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। राज्य प्रधान वीरेंद्र ने नयी कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों व विभाग के हित में हमेशा तत्पर रहना है। पानीपत डिपो की नयी कार्यकारिणी में दिनेश रिडाल को चेयरमैन, जोगिंद्र मलिक को प्रधान, प्रदीप बांगड़ को सचिव, नरेश राणा, रणजीत व रविंद्र को वरिष्ठ उपप्रधान, अशोक पानू, सुदामा, सलेंद्र व सुनील को उपप्रधान, सचिन सैन को कैशियर, अमित कश्यप, रणवीर व कृष्ण हुड्डा को सह कैशियर, जयपाल, धर्मेन्द्र व मनदीप घनघस को सहसचिव, समय भटार, रितेश व सुरेंद्र काला को प्रेस प्रवक्ता, अशोक, सुनील मोर व जगमाल को मुख्य सलाहकार, पवन लाठर व अनिल को ऑडिटर और वीरेंद्र, कृष्ण गांधी व नवीन शर्म को कार्यालय सचिव बनाया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×