बिना पर्ची-खर्ची नौकरी भाजपा सरकार की पहचान : अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 11 नवंबर (हप्र)
सहकारिता, पर्यटन एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की डबल इंजन की सरकार द्वारा युवाओं को योग्यता और बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार उपलब्ध करवाने से युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि आज युवा लाइब्रेरी और कोचिंग प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को तराशने में लगा है।
मंत्री अरविंद शर्मा रविवार देर शाम को द्वारका कॉलोनी में नर्सिंग कोचिंग सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को अपनी प्रतिभा के दम पर रोजगार हासिल करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में डेढ़ लाख युवाओं को सभी श्रेणियों में नौकरी दी गई। वहीं भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान 25 हजार नौकरियां देकर शुभ मुहूर्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज युवा लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी मेहनत के आधार पर नौकरी मिलेगी। उन्होंने सेंटर संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि गोहाना व आसपास के इलाके में युवाओं, विशेषकर बेटियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं।