मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीआईएमटी में जॉब फेयर शुरू

06:39 AM Sep 21, 2023 IST

राजपुरा (निस)

Advertisement

स्थानीय पटेल स्मारक प्रबंधन समिति के दिशा-निर्देशानुसार निदेशक पीआईएमटी प्रो. राजीव बाहिया के नेतृत्व में तीन दिवसीय रोजगार मेला शुरू हुआ। उद्घाटन अवसर पर प्रो. राजीव बहिया ने बताया कि 23 सितंबर तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न उच्च स्तरीय कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों की योग्यता का निरीक्षण कर उन्हें मानक पैकेज पर रोजगार उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अच्छा रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि वे अपना एवं अपने परिवार का उज्जवल भविष्य बना सकें। मेले के पहले दिन सीएस सॉफ्टसोल्यूशन कंपनी द्वारा एमसीए व बीसीए पार्ट थ्री के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गयी, जिसके आधार पर वेब डेवल्पर, बिजनेस एनालिस्ट का चयन किया जाएगा। कंपनी के प्रतिनिधियों में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजमेंट के रोहित शेनी और एचआर के राहुल अग्निहोत्री मौजूद थे। क्लब महिंद्रा कंपनी ने एमबीए, बीबीए, एमकॉम के छात्रों का इंटरव्यू लिया।

Advertisement
Advertisement