मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधानसभा चुनाव में जजपा जीत हासिल कर बनाएगी सरकार : अजय चौटाला

10:11 AM Jul 21, 2024 IST
चरखी दादरी में शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी/नारनौल, 20 जुलाई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो डा. अजय सिंह चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को संयुक्त रूप से चरखी दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और पार्टी की लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन किया। दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान अजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर कटाक्ष किये वहीं दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मैदान में उतरने का आह्वान किया।
चरखी दादरी की जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव में हार,जीत चलती रहती है। कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के परिणामों से हतोत्साहित न हों। इस अवसर पर नरेश द्वारका, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, संजीव मन्दोला, मनफूल शर्मा, सज्जन बलाली, राकेश कलकल, ऋषिपाल उमरवास, रविन्द्र चरखी, लक्ष्मी बलौदा, विनोद मोड़ी, आशीष निमड़ी, विष्णु बाल्मीकि, कैलाश पालड़ी इत्यादि उपस्थित रहे। वहीं नारनौल में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने तालाब बहादुर सिंह स्थित सीताराम की धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वे कभी भी हार से निराश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दम पर हर चुनौती को पार करने की क्षमता जजपा कार्यकर्ताओं के पास ही है। इस मौके पर राजेंद्र लितानी, कंवर सिंह कलवाड़ी, अभिमन्यु राव, डा. मनीष शर्मा, अमर सिंह ब्रह्मचारी, राव सुरेश शास्त्री, रमेश पालड़ी, सिकंदर गहली, युद्धवीर पालड़ी, सुविधा शास्त्री, महेंद्र बडेसरा, हरचंद तोबड़ा, विजयपाल एडवोकेट व अन्य मौजूद रहे।

सरकारी स्कूल में मंच का उद्घाटन

मंडी अटेली (निस) : राजकीय मिडल स्कूल अटाली में शनिवार को जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने मंच का उद्घाटन किया। यह मंच राव कुलदीप अटाली पुत्र हीरालाल ने अपने दादा राव बुधराम की स्मृति में बनवाया है। समारोह में राव कुलदीप अटाली व एडवोकेट अश्वनी राव ने मुख्य अतिथि समेत सभी का अभिनंदन किया। मंच संचालन कर्मबीर यादव ने किया। इस मौके पर स्कूल के हेड टीचर रतनेश, हेड टीचर ओमप्रकाश, बेदू राता, डॉ. रामानंद, रामबाबू भारद्वाज, मंतुराम महाशय, ओमप्रकाश सहाब, उदय सिंह यादव, रामकिशन फौजी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement