सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि केस करेगी जजपा : बलवान सुहाग
रोहतक, 14 अगस्त (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवान सुहाग ने कहा कि मतदाताओं के लिए गलत शब्द का प्रयोग करके सुरजेवाला ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। जजपा सुरजेवाला के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए मानहानि और क्रिमिनल केस करेगी। जजपा हर जिले में सुरजेवाला के खिलाफ केस दर्ज कराएगी।
रणदीप सुरजेवाला में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो राज्यसभा से इस्तीफा देकर जनता से तुरंत माफी मांगे। बलवान सुहाग सोमवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में जिला प्रधान दलबीर भराण, व्यापार प्रकोष्ट के जिला प्रधान जीतेन्द्र बल्हारा, हल्का प्रधान मनोज बालन्द, हल्का प्रधान राजन बोहत व प्रवक्ता फूल सिंह राणा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
बलवान सुहाग ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला की हैसियत हरियाणा प्रदेश के लोगों ने विधानसभा ओर लोकसभा और उप चुनाव में दिखा दी थी।
मगर कांग्रेस पार्टी ने लोगों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से राज्यसभा सांसद बना दिया। सुरजेवाला की बौखलाहट से साफ नजर आ रहा कि दुष्यन्त चौटाला आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लोकप्रिय युवा नेता हैं।