जजपा को अब याद आया कालुआना खरीफ चैनल : डॉ. केवी सिंह
डबवाली, 27 अगस्त (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि जजपा जब गठबंधन के तहत सत्ता में थी, तब किसानों का पानी छीन रही थी और अब सत्ता से बाहर होते ही इनके नेता कालुआना खरीफ चैनल बनवाने की बात कर रहे हैं। मंगलवार को डॉ. सिंह की मौजूदगी में गोदिका गांव में दिलीप नैन व सूबे सिंह नैन परिवार व साथियों सहित इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। डॉ. केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में डॉ. केवी सिंह ने कहा कि भाजपा, जजपा सरकार ने कभी हलके की सुध नहीं ली और आज चुनावी मौसम में उनको डबवाली की याद आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा, जजपा गठबंधन सरकार ने किसानी और जवानी का बहुत नुकसान किया, बहुत से गावों से भेदभाव करते हुए उन्हें पानी से वंचित करने का काम किया। डॉ. सिंह ने कहा कि 16 फरवरी 2014 को उनके नेतृत्व में रेल पुल रैली के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रत्ताखेड़ा व कालूआना खरीफ चैनल का नींव पत्थर रखा था। उन्होंने कहा कि रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल तो बनकर तैयार हो गया, लेकिन सरकार बदलने के कारण कालूआना खरीफ चैनल का काम शुरू नहीं हो पाया था। भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार ने साजिश के तहत कालूआना खरीफ चैनल को रद्द कर हजारों किसानों का हक छीनने का काम किया है।